मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेयजल किल्लत के विरोध में जन संघर्ष समिति का प्रदर्शन

06:51 AM May 30, 2025 IST

भिवानी, 29 मई (हप्र)
जन-संघर्ष समिति भिवानी ने पेयजल किल्लत का हल करवाने के लिये स्थानीय लोहड़ बाजार स्थित बंसीपाना में नागरिक व महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद एक बार तो जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने एक घंटे के लिए पानी छोड़ा। प्रदर्शन में गली की सभी महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हुई। इस मौके पर जनसंघर्ष समिति के संयोजक व सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, दलित अधिकार मंच के जिला संयोजक सुखदेव पालुवास, नागरिक नरेश सोनी व राहुल वर्मा ने कहा कि बंसीपाना में पिछले दो वर्षो से पानी की बड़ी समस्या बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि विभाग ने दो वर्ष पहले चार इंच की लाइन लोहारी वाला चौक से जोड़कर डाली थी, वह ऊंची होने के कारण इस क्षेत्र में पानी का प्रेशर नहीं बन रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रेशर से पानी छोड़ा जाए तभी वह पहुंचेगा, अन्यथा किशोरी लाल सेवा सदन की तरफ से जोड़ा जाए तो पानी पहले की तरह आ सकता है।
नागरिकों ने यह भी कहा कई बार थोड़ा पानी आता है तो बहुत गंदा आता है, उसे पी भी नहीं सकते, जिसके चलते मोहल्ले के खासे नागरिक परेशान है। उन्होंने कहा कि यदि मोहल्ले में पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे संबंधित विभाग के कार्यालय का घेराव करने पर मजबूर होंगे।
इस मौके पर नरेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, संजय शर्मा, अंकित तंवर, अनिल जांगड़ा, कृष्ण सोनी सहित दो दर्जन से अधिक महिलाएं शामिल हुई।

Advertisement

Advertisement