मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

खुलेआम बिक रहे नशे के खिलाफ पुलिस चौकी पर प्रदर्शन

07:18 AM Sep 01, 2024 IST

कालांवाली, 31 अगस्त (निस)
नशे की खुलेआम बिक्री से नाराज होेकर वार्ड-3 और 4 के लोगों ने पुलिस चौकी के सामने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और रोष व्यक्त किया। पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत कर मोहल्ले में नशा बिकवाने के आरोप भी लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनके मोहल्ले में सरेआम मेडिकल नशा बिक रहा है। नशे के चलते कई युवकों की मौत हो चुकी है। 10-10 साल के बच्चे नशा कर रहे हैं। वे पुलिस को सरेआम नशा बेचने वाले लोगों का नाम भी बताते हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाय उनसे पैसे लेकर वहीं छोड़कर चली जाती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि यदि नशा तस्करों पर जल्द कोई सख्त कार्रवाई न हुई तो वह सोमवार को धरना लगाकर अपना संघर्ष करेंगे। वहीं कालांवाली थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि उक्त आरोप झूठे व निराधार हैं। जनता खुद पुलिस का सहयोग नहीं करती । पुलिस नशे को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है और नशा तस्करों को पकड़ रही है।

Advertisement

Advertisement