मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंत्री के आवास पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

07:21 AM Jul 17, 2023 IST

कैथल, 16 जुलाई (हप्र)
जन शिक्षा अधिकार मंच ने रविवार को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर प्रदर्शन कर धरना दिया और एक मांग-पत्र भी दिया। धरने की अध्यक्षता जयप्रकाश शास्त्री ने की। जन शिक्षा अधिकार मंच की मांगों का समर्थन करते हुए कर्मचारी व किसान नेताओं ने कहा कि शिक्षक सुरेश पर दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए, बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए शहर, कस्बों और बड़े गांव में शिक्षा अधिकारी अधिनियम के अंतर्गत नए स्कूल खोले जाएं। जिले में लड़कियों के बंद किए गए मिडिल स्कूलों को दोबारा खोला जाए। इसके बाद उन्होंने राज्यमंत्री के निवास के सामने प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
ज्ञापनप्रदर्शन,मंत्री’सौंपा