किसान आंदोलन के समर्थन में डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन 23 को
फतेहाबाद, 19 दिसंबर (हप्र)
एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर शंभु और खनौरी बाॅर्डर पर चल रहे किसान आंदेालन के समर्थन में किसान संगठन 23 दिसंबर को फतेहाबाद में उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी की मीटिंग शहीद ऊधम सिंह भवन में जिला प्रधान विष्णु दत्त की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन मा. राजेन्द्र बाटू ने किया।
बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे किसान नेता दिनेश सिवाच ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों के लंबित मुद्दों को हल करने की बजाय किसानों का दमन करने पर उतारू है। जिन मुद्दों को हल करने के लिए सरकार ने आश्वासन दिया था, उनके हल न होने पर किसान प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं लेकिन हरियाणा सरकार उन्हें दिल्ली जाने से रोकने के लिए उन पर जुल्म ढा रही है। उन्होंने मांग की कि केन्द्र सरकार किसानों की मांगों व मुद्दों को लेकर शंभु, खनौरी बाॅर्डर व नोएडा में प्रदर्शन कर रहे किसानों से तुरंत बातचीत करे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में किसानों द्वारा 23 दिसंबर को फतेहाबाद में उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में मा. राजेन्द्र बाटु, जगतार सिंह, बलबीर सिंह, मानु गोरखपुर, रोहतास डुडी, जोगेंद्र सिंह, धर्मपाल, बलबीर सिंह, छत्रपाल सिंह, केवल सिंह, अमर सिंह तलवाड़ा सहित अनेक किसानों ने भाग लिया।