गाजियाबाद में संतों पर हुए हमले के विरोध में किया प्रदर्शन
फरीदाबाद, 11 अगस्त (हप्र)
लिव फॉर नेशन संगठन फरीदाबाद के सदस्यों ने डासना मंदिर गाजियाबाद में संतों पर हुए हमले के विरोध में बीके चौक पर प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की। इससे पहले सुबह संगठन के सदस्यों ने संस्थापक अनिल कौशिक के नेतृत्व में जिला उपायुक्त की मार्फत प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नरेद्र डंगवाल, सुनील पांचाल, ललित, ब्रहमजीत सिंह राघव, मनवर सिंह, खेमचंद गोयल, श्यामसुन्दर भाई, तरूण पांचाल विशेष रूप से उपस्थित थे। संस्थापक अनिल कौशिक ने बताया कि गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर में स्वामी नरेशानंद सरस्वती पर जानलेवा हमला किया गया। चाकुओं से कई वार किए गए। गंभीर रूप से निजी अस्पताल में भर्ती किया। यतीन नरसिंघानंद सरस्वती बराबर वाले कमरे में सोये थे। हमला क्यों और किसने किया। अभी तक कुछ नहीं पता चला है।
प्रदर्शन करने वालों में नरेद्र डंगवाल, सुनील पांचाल, ललित, ब्रहमजीत सिंह राघव, मनवर सिंह, खेमचंद गोयल, श्यामसुन्दर समेत कई लोग मौजूद थे।