मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफीदों में ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन

07:39 AM May 09, 2025 IST

सफीदों, 8 मई (निस)
खुदरा व्यापारियों व स्कूल, काॅलेजों के विद्यार्थियों ने आज यहां ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा लोगों को ऑनलाइन की सामान खरीदने की बजाय स्थानीय दुकानों से ही खरीदारी करने का आग्रह किया। ऑनलाइन कम्पनियों के विरुद्ध इस अभियान के प्रांत युवा प्रमुख अजय राणा व प्रांत संगठक कुलदीप पुनिया के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी स्थानीय राजकीय परिवहन परिसर से मुख्य बाजारों से होकर निकले। वक्ताओं ने कहा कि हमें अपने देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने व स्थानीय दुकानदारों के रोजगार को बचाने के लिए विदेशी कंपनियों से ऑनलाइन सामान न मंगवाकर स्थानीय दुकानदारों से ही खरीदारी करने चाहिए ताकि हम ठगी से भी बचें और विदेशी कंपनियां भारत की जीडीपी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले खुदरा व्यापार को ना निगल पाए। कहा गया कि बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां अनैतिक तरीकों का उपयोग करके अपने व्यापार को बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं और पारंपरिक दुकानदारों और छोटी ई-कॉमर्स फर्मों को प्रतिस्पर्धा से बाहर कर रही हैं। इन कंपनियों की रणनीति यह है कि वे भारी छूट देकर उपभोक्ताओं को लुभाती हैं।

Advertisement

Advertisement