For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक लीलाराम के खिलाफ प्रदर्शन

08:07 AM Aug 28, 2024 IST
विधायक लीलाराम के खिलाफ प्रदर्शन
कैथल में विधायक लीलाराम के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग। -हप्र

कैथल, 27 अगस्त (हप्र)
वाल्मीकि समाज पर टिप्पणी करने के विरोध में मंगलवार को विभिन्न समाज के लोगों ने विधायक लीलाराम के खिलाफ प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम डीडीपीओ कंवर दमन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में जाट, जट सिख और सैनी समाज के युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन की अगुवाई प्रदीप क्योड़क ने की। विभिन्न समाज के युवा सुबह लघु सचिवालय के बाहर एकत्रित हुए और लीलाराम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी करने पर ऐसे विधायक को लोग अपने गांव में भी न घुसने दें। प्रदीप क्योड़क ने बताया कि लीलाराम ने एक ऑडियो में वाल्मीकि समाज का मखौल बनाया है। उन्होंने बताया कि एक पंचायत के किस्से का जिक्र करते हुए लीलाराम ने न केवल वाल्मीकि समाज की महिला का मजाक उड़ाया, बल्कि दूसरे समाज के लोगों के चरित्र पर भी अभद्र टिप्पणी की।
गुरप्रीत सैनी ने कहा कि विधायक चाहता है कि सभी समाज एकजुट ना हों, इसलिए उन्होंने वाल्मीकि समाज पर नहीं, अपितु सभी लोगों पर टिप्पणी की है। दुष्यंत मानस ने कहा कि यह आवाज भाजपा हाईकमान तक जानी चाहिए कि उन्होंने कैसे आदमी को टिकट देकर विधायक बनवाया है। जो किसी समाज की इज्जत करना जानता ही नहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement