7 एकड़ में 2 अवैध कॉलोनियों पर तोड़फोड़ कार्रवाई
करनाल, 10 जनवरी (हप्र)
जिला योजनाकार की टीम द्वारा करीब 7 एकड़ में काटी जा रही 3 अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। जिला योजनाकार ओमप्रकाश ने बताया कि बुधवार को 3 अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई, इनमें पहली कॉलोनी नेवल हवाई पट्टी के सामने जो कि करीब 3.50 एकड़ में काटी जा रही थी, इस अवैध कॉलोनी में 12 डीपीसी तथा 2 निर्माणाधीन चारदीवारी को तोड़ा गया। दूसरी अवैध कॉलोनी बड़ागांव में तालाब के पास काटी जा रही थी, 2 एकड़ में विकसित हो रही कॉलोनी में एक डीपीसी व सभी कच्ची सडक़ों को तोड़ा गया। इसी तरह तीसरी अवैध कॉलोनी लगभग 1.25 एकड़ में काटी जा रही थी, इस कॉलोनी में 2 डीपीसी व सभी कच्ची सडक़ों को तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट कार्यकारी अभियंता डिवीजन टू नगर निगम करनाल को नियुक्त किया था।