डेमोक्रेटिक मनरेगा फ्रंट ने की बैठक
राजपुरा, 23 मार्च (निस)
डेमोक्रेटिक मनरेगा फ्रंट की राजपुरा एवं शम्भू ब्लॉक की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने भाग लिया। मनरेगा के तहत 100 दिनों के रोजगार की गारंटी करना, रोजगार न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ते के संबंध में नियम बनाना, पांच एकड़ वाले किसानों को अपने खेतों में काम करके मनरेगा के तहत रोजगार दिलाना, गांवों की ताकत को मजबूत करने सम्बधी महत्व को बताते हुये डीएमएफ जिला अध्यक्ष कुलविंदर कौर रामगढ़, सचिव रमनजोत कौर बाबरपुर ने कहा केंद्र सरकार ने मनरेगा अधिनियम के तहत 100 दिनों के रोजगार की गारंटी देने का कानून बनाया था लेकिन आमतौर पर रोजगार कहीं नहीं मिलता। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष करनैल सिंह चककलां, जरनैल सिंह सुराल, गुरमीत कौर गोपालपुर, संदीप कौर खानपुर गंडया, बेअंत कौर आदि शामिल हुए।