गौ सेवा सम्मेलन में मानी जाएंगी मांगें : कुलबीर खर्ब
पानीपत, 6 जनवरी (हप्र)
हरियाणा गौ सेवा आयोग की सलाहकार कमेटी के सदस्य कुलबीर खर्ब ने सोमवार को यहां बताया कि पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में मंगलवार को आज प्रदेश स्तरीय गौ सेवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर की गौशालाओं से बड़ी संख्या में गौशाला प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारी व गौभक्त सम्मेलन में पहुंचेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा का गौशालाओं की तरफ से सम्मान किया जाएगा।
कुलबीर खर्ब ने बताया कि पिछले वर्ष 5 अगस्त को पंचकूला के इसी ऑडिटोरियम में गौ सेवा सम्मेलन हुआ था। उसी सम्मेलन में प्रदेशभर से आये गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष गौशालाओं की कई प्रमुख मांगों को रखा था और उन्हीं मांगों में से अब मुख्यमंत्री द्वारा गौशालाओं की कई मांगों को मानकर उनको लागू करने की घोषणा की जाएगी।
‘पानीपत से जाएंगे सैकड़ों प्रतिनिधि एवं गौभक्त’
पानीपत में चौटाला रोड स्थित सिवाह गौशाला के प्रधान एवं पानीपत की सभी गौशालाओं के जिला प्रधान रविंद्र कादियान ने कहा कि पंचकूला में 7 जनवरी को होने वाले प्रदेश स्तरीय गौ सेवा सम्मेलन में पानीपत जिलाभर की सभी गौशालाओं से बहुत भारी संख्या में प्रतिनिधि एवं गौभक्त पंचकूला पहुंचेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौशालाओं के प्रतिनिधि अपनी गाड़ियों से पंचकूला जाएंगे। रविंद्र कादियान ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में हरियाणा की गौशालाओं को सौगात देने का काम करेंगे।