मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुरानी पेंशन बहाली की मांग, कर्मचारियों ने घेरा सांसद आवास

05:38 AM May 02, 2025 IST

बरनाला, 1 मई (निस)
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर वीरवार को बरनाला में कर्मचारियों ने आप के सांसद मीत हेयर के आवास का घेराव कर धरना दिया। पुरानी पेंशन बहाली फ्रंट के सदस्यों ने पंजाब सरकार पर चुनावी वादा तोड़ने का आरोप लगाया। इस मौके पर पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के जिला संयोजक रमन सिंगला ने बताया कि 2022 को पंजाब सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल करने का अधूरा नोटिफिकेशन जारी किया था, इसे भी सरकार ने लागू नहीं किया है। वह कमेटी सदस्य वित्त मंत्री हरपाल चीमा, कैबिनेट सब कमेटी समेत कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। पंजाब में कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों के घरों के समक्ष धरने भी दे चुके हैं।

Advertisement

Advertisement