अंडरब्रिज की मांग किसानों ने मल्लियां-बख्तगढ़ टोल प्लाजा पर दिया धरना
बरनाला, 25 जुलाई (निस)
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की अगुवाई में बृहस्पतिवार को मोगा जिले के ग्रामीणों ने बरनाला-मोगा नेशनल हाईवे पर मल्लियां-बख्तगढ़ टोल प्लाजा पर धरना दिया। इस दौरान किसानों ने हाईवे को टोल फ्री कर फ्री में वाहन गुजारे। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जिला मोगा के अध्यक्ष गुरदेव सिंह ने बताया कि पिछले 9 साल से वह सरकार से गांव माछीके (मोगा) में अंडरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव माछीके के बीच से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है। इससे गांव दो हिस्सों में बंट गया है। ग्रामीणों ने मांग रखी थी कि हाईवे पर अंडरब्रिज बनाया जाए ताकि गांव अापस में जुड़ सकें और हादसे कम हो सकें। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनके गांव में अंडरब्रिज की समस्या न सुलझी तो वे इस टोल प्लाजा पर बेमियादी धरना शुरू करेंगे और वाहनों को भी फ्री में गुजारेंगे।