किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग
हिसार, 20 दिसंबर (हप्र)
लंबित मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को शमशेर सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में अतिरिक्त उपायुक्त से मिला। बैठक में किसानों पर दर्ज किए गए केस, खाद के नाम पर कालाबाजारी पर रोक एवं शहीद महेंद्र सिंह ठाकण का शस्त्र लाइसेंस उनके बेटे राकेश के नाम करवाने आदि मुद्दों पर बैठक सौहार्दपूर्ण रही।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के पदाधिकारी श्रद्धानंद राजली ने बताया कि उनको आश्वासन मिला है कि बालसमंद व हिसार आंदोलन के सभी केसों का एसपी के संज्ञान में लाकर जल्द समाधान किया जाएगा। काबरेल घटना के दोषियों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। शहीद महेन्द्र सिंह ठाकण का असले का लाइसेंस उनके बेटे राकेश के नाम करने के लिए डीसी हिसार को फाइल मार्क कर दी गई है, जल्द शस्त्र का लाइसेंस उनके बेटे राकेश के नाम करने का प्रयास किया जाएगा। खाद सभी सरकारी डिस्ट्रीब्यूटर को समय पर पहुंचाया जाएगा।
31 तारीख तक 72 गांवों का बीमा क्लेम का समय प्रशासन ने समय दे रखा है। मीटिंग में फैसला हुआ कि जनवरी के पहले हफ्ते में एसकेएम हिसार की मिटिंग करके बीमा क्लेम एवं अन्य मांगों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हिसार में कार्यक्रम किया जाएगा। उसी दिन आंदोलन की घोषणा एसकेएम की तरफ से की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में सुबेसिंह बूरा, करतार सिवाच, कृष्ण पाली, हर्षदीप गिल, राजीव मलिक, सतबीर धायल, सोमबीर पिलानियां, मास्टर सतबीर घड़वाल शामिल रहे।