मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नहर के किनारे मृत पशुओं के अवशेष डालने से रोकने की मांग

07:18 AM Jan 23, 2025 IST
पूर्व सरपंच वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कैल

जगाधरी (हप्र)

Advertisement

जगाधरी क्षेत्र के गांव कैल के लोगों ने दादुपुर-नलवी नहर किनारे डाले जा रहे मृत पशुओं के अवशेष पर चिंता जताई है। इनका कहना है कि इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सरपंच वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कैल, चरणजीत सिंह सरपंच, गुरमीत सिंह मेहला, नरेश शर्मा, सुशील कुमार, ब्रह्मदास, सचिन पुनिया आदि ने बताया कि दादुपुर-नलवी नहर पर डेयरी कांपलेक्स से कुछ पशुपालक अपने मृत पशुओं को फैंक देते हैं। इन पशुओं के अवशेषों को कुत्ते लेकर इधर-उधर दौड़त रहते हैं। ये आवारा कुत्ते हिंसक बने हुए हैं। प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कैल का कहना है कि कई बार तो कुत्ते मृत पशुओं के अवशेष लेकर गांव तक पहुंच जाते हैं। नहर किनारे के रास्ते खेतों में जाने वाले किसानों को ये कुत्ते काटने को दौड़ते हैं। वीरेंद्र का कहना है कि वे इसे लेकर प्रशासन को मिलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंंने प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement