नहर के किनारे मृत पशुओं के अवशेष डालने से रोकने की मांग
जगाधरी (हप्र)
जगाधरी क्षेत्र के गांव कैल के लोगों ने दादुपुर-नलवी नहर किनारे डाले जा रहे मृत पशुओं के अवशेष पर चिंता जताई है। इनका कहना है कि इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सरपंच वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कैल, चरणजीत सिंह सरपंच, गुरमीत सिंह मेहला, नरेश शर्मा, सुशील कुमार, ब्रह्मदास, सचिन पुनिया आदि ने बताया कि दादुपुर-नलवी नहर पर डेयरी कांपलेक्स से कुछ पशुपालक अपने मृत पशुओं को फैंक देते हैं। इन पशुओं के अवशेषों को कुत्ते लेकर इधर-उधर दौड़त रहते हैं। ये आवारा कुत्ते हिंसक बने हुए हैं। प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कैल का कहना है कि कई बार तो कुत्ते मृत पशुओं के अवशेष लेकर गांव तक पहुंच जाते हैं। नहर किनारे के रास्ते खेतों में जाने वाले किसानों को ये कुत्ते काटने को दौड़ते हैं। वीरेंद्र का कहना है कि वे इसे लेकर प्रशासन को मिलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंंने प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।