धान की खरीद 15 से शुरू करवाने की मांग
पंचकूला, 29 अगस्त (ट्रिन्यू)
मंडी आढ़तियों की एक बैठक यहां अनाज मंडी सेक्टर 20 में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इसमें सरकार से मांग की गई कि धान की खरीद 25 की बजाय 15 सितंबर से शुरू की जाये।
प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि धान मंडियों में 10 सितंबर से आने लग जाता है और 15 सितंबर तक काफी मात्रा में धान आ जाता है। पिछले सालों के अनुभव से कहा जा सकता है समय पर धान का उठान न होने के कारण कई बार जाम की स्थिति बन जाती है जिससें किसान व आढ़ती दोनों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार बारिश में किसानों की फसल भीगने का भी डर रहता है। सरकारी खरीद लेट शुरू होने के कारण सरकारी व्यवस्थाएं चरमरा जाती हैं। जिससे किसान, आढ़ती व मजदूर को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की हरियाणा सरकार से मांग है कि धान की खरीद 15 सितंबर से आरम्भ की जाए और मंडियों में सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई जाएं। धान खरीदने में किसी प्रकार देरी न की जाए और 72 घंटे के अन्दर उठान व भुगतान किया जाए। कोई भी सरकारी खरीद एजेंसी का अधिकारी धान खरीद या उठान में लापरवाही बरते तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस मौके पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण कुमार, आढ़ती रमेश कुमार, हरिश कुमार, सुचा सिंह, लखविन्द्र सिंह, राजन कुमार, भजन सिंह, जोगेन्द्र सिंह, पालाराम,आशु सिंगला, अतुल मित्तल, रोहित शर्मा आदि प्रतिनिधियों ने भी विचार रखे।