निर्माणाधीन माजरा एम्स में ओपीडी सेवाएं शुरू करने की मांग
रेवाड़ी, 22 दिसंबर (हप्र)
जिले के गांव माजरा में निर्माणाधीन एम्स में एमबीबीएस कक्षाएं व ओपीडी चालू करवाने की मांग को लेकर रविवार को एम्स संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैलाश चन्द में गांव कुंड, अहरोद, नांगल, गोठड़ा अहीर, राजपुरा इस्तमुरार में जनसभाएं कर लोगों का समर्थन मांगा किया गया। सभी गांवों में समिति पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने भरपूर समर्थन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि वे पहले भी निर्माण को लेकर इस संघर्ष में शामिल हुए थे और फिर से संघर्ष करने का तैयार हैं।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समिति के प्रवक्ता कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, ओमप्रकाश सैन, रिटायर्ड हेड मास्टर जितेंद्र सिंह, अमर सिंह राजपुरा, दयाराम, कंवल सिंह, राजबीर, मास्टर लक्ष्मण सिंह, बीडी यादव, रणबीर सिंह एडवोकेट, रामकुमार निमोठ, सत्यप्रकाश गोयल, प्रकाश नंबरदार, जगदीश शर्मा, जयदयाल, डॉ. नरेंद्र ने कहा कि माजरा एम्स की स्वीकृति और निर्माण जनता के आंदोलन से ही संभव हुआ था। अगर यह आंदोलन नहीं होता तो एम्स निर्माण का स्वप्न कोसों दूर जा चुका था। एम्स संघर्ष समिति द्वारा चलाए गए आंदोलन दलगत राजनीति से ऊपर था और भविष्य में भी इसी नीति पर आंदोलन जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि देश में 22 एम्स में से निर्माणाधीन 11 एम्स में ओपीडी और संबंधित एम्स के नाम से एमबीबीएस की क्लास शुरू हो चुकी है तो फिर माजरा एम्स में ये सुविधाएं शुरू क्यों नहीं की जा रही है। एम्स संघर्ष समिति के पास आंदोलन के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है। जन शक्ति का निर्माण करने और जोरदार आंदोलन गठित करने के लिए जन जगाओ अभियान चलाया जा रहा है।