मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सामान्य तबादला ड्राइव शुरू करने की मांग

10:42 AM Jul 07, 2024 IST
भिवानी में शनिवार को वित्त मंत्री जेपी दलाल को ज्ञापन सौंपते हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन।- हप्र
Advertisement

भिवानी (हप्र)

हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जंगबीर कासनियां के नेतृत्व में तबादला ड्राइव को लेकर वित्त मंत्री जेपी दलाल को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से प्राथमिक शिक्षकों का सामान्य तबादला ड्राइव नहीं चलाया गया है, जिसको लेकर शिक्षकों में रोष बना हुआ है तथा अनेक प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। जिला स्तर पर अधिकारियों द्वारा शिक्षकों की एडजेस्टमेंट करके लीपापोती की जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर शिक्षकों ने वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पिछले दिनों प्राथमिक शिक्षकों का अंतरजिला तबादला किया गया जिसके तहत अनेक शिक्षकों को अस्थाई विद्यालय आंवटित किये गए अत: सामान्य तबादला ड्राइव चलाकर सभी तबादला हुए अध्यापकों को स्थाई विद्यालय आंवटित किए जाएं ताकि शिक्षण प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने संगठन के सदस्यों को जल्द ही सामान्य तबादला ड्राइव चलवाने का आश्वासन दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement