मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली लाइन शिफ्ट करने की मांग, किसानों ने सौंपा ज्ञापन

07:56 AM Jun 08, 2024 IST
नारनौंद में शुक्रवार को प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते किसान यूनियन के सदस्य। -निस

नारनौंद , 7 जून (निस)
गांव बुडाना फीडर से 33 केवी लाइन मिर्चपुर फीडर पर जा रही है। लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली बाधित होती है। इसे शिफ्ट करवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन के अधिकरियों को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक प्रधान रणधीर मिलकपुर, विक्रम, ओमप्रकाश, सरवन, जगदीश, विजयपाल, सुरेश, राजवीर, सत्येंद्र कुमार, अनिल, सतबीर, सुरेंद्र, रमेश, दिलबाग, रामहेर, जोगिंदर, कर्मवीर, अशोक, अजीत ने बताया कि गांव बुडाना फीडर से 33 केवी लाइन मिर्चपुर फीडर पर जा रही है। इस लाइन पर आंधी के समय पेड़ गिर जाते हैं। इससे गांव मिलकपुर व खेड़ी रोज के गांव व खेतों की बिजली बाधित रहती है। इस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव व खेतों में लगे ट्रांसफार्मर में तेल भी काफी कम है, उसे पूरा किया जाए। बिजली के खंभे जो टूटने के कगार पर हैं, उन्हें बदला जाए। इन समस्याओं को लेकर बिजली निगम के अधिकारियों काफी बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का आज तक समाधान नहीं किया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि हमारी समस्या का समाधान जल्द किया जाए, नहीं तो किसान यूनियन आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

Advertisement

Advertisement