For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फेज-11 के पास बने कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट को शिफ्ट करने की मांग तेज

09:34 AM Jun 26, 2025 IST
फेज 11 के पास बने कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट को शिफ्ट करने की मांग तेज
मोहाली में बुधवार को मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू को मांग पत्र देते स्थानीय निवासी।
Advertisement

मोहाली, 23 जून (निस)
मोहाली के फेज-11 के पास जगतपुरा क्षेत्र में रेलवे लाइन के नजदीक बनाए गए कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर अब स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। लगातार बढ़ रही गंदगी, मच्छर-मक्खियों की भरमार और स्वास्थ्य संकट के साथ-साथ यह प्लांट हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने गमाडा के मुख्य प्रशासक को पत्र लिखकर इस प्लांट को निगम की सीमा से बाहर किसी उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट करने के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की है। मेयर द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया कि प्लांट की वजह से आसपास के इलाकों में लगातार गंदगी और मच्छरों का माहौल बन गया है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा पैदा हो रहा है। वहीं हवाई अड्डे के नजदीक होने के कारण पक्षियों की संख्या में वृद्धि से उड़ानों की सुरक्षा पर भी संकट गहरा गया है।
आज इस मुद्दे को लेकर फेज-11 के पार्षद कुलवंत सिंह कलेर, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर ऋषव जैन के पुत्र गौरव जैन, पर्यावरण संरक्षण सोसाइटी के गुरमेल सिंह मौजेवाल, रमनीक सिंह और अन्य स्थानीय नेताओं ने मिलकर मेयर को मांग पत्र सौंपा। इन नेताओं ने चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में गंभीर स्वास्थ्य आपातस्थिति उत्पन्न हो सकती है। मेयर सिद्धू ने स्पष्ट किया कि अब यह केवल पर्यावरण और स्वास्थ्य का मुद्दा नहीं, बल्कि हवाई सुरक्षा से भी जुड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही गंभीरता से कदम उठाएगा।

Advertisement

निगम क्षेत्र घनी आबादी वाला, बाहर चाहिए डंपिंग ग्राउंड : जीती सिद्धू
मेयर सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। मोहाली का पिछला डंपिंग ग्राउंड अदालत के आदेश पर बंद हो चुका है क्योंकि वह भी रिहायशी इलाके के पास था। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में कोई भी डंपिंग साइट आबादी के लिए नुकसानदायक होगी। इसलिए सरकार गमाडा को निर्देश देकर फौरन बाहर जगह दिलवाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement