हरियाणा में स्वर्णकला बोर्ड गठित करने की मांग
जींद(जुलाना), 2 मार्च (हप्र)
सोनी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने शनिवार को जींद में बैठक कर राजनैतिक भागीदारी एवं अधिकारों को लेकर आवाज उठाई है। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं हरियाणा सरकार से मांग की है कि सुनार समाज के लिए हरियाणा में 2024 के विधानसभा के चुनाव में दो सीटें देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा मध्य प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा में स्वर्णकला बोर्ड या आयोग का गठन करने,स्वर्णकार समाज के लोगों को शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर आसान प्राप्ति के लिए आवश्यक कदम उठाने,केन्द्र की तर्ज पर क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने एवं पंचायती राज संस्थाओंं-शहरी स्थानीय निकायों से लेकर लोकसभा ऊपर तक सभी क्षेत्रों में सोनी समाज को भी उचित प्रतिनिधित्व एवं भागीदारी देने की सरकार से मांग की गई। बैठक में प्रधाम संजय वर्मा, महासचिव शिवपाल मुआनिया आदि मौजूद थे।