For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अस्पतालों में रिक्त पद भर स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने की मांग

07:39 AM Mar 14, 2025 IST
अस्पतालों में रिक्त पद भर स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने की मांग
जींद में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्री के नाम कार्यवाहक सीएमओ को ज्ञापन सौंपता माकपा का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 13 मार्च (हप्र)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी जींद का प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को जींद में कार्यवाहक सीएमओ डा. पालेराम कटारिया से मिला और स्वास्थ्य सेवाआें की बहाली की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में माकपा के जिला सचिव कॉमरेड कपूर सिंह, लोकल कमेटी सचिव संदीप जाजवान, जिला कमेटी सदस्य पवन कुमार, रामदास व आजाद पांचाल शामिल हुए।
जिला सचिव कॉमरेड कपूर सिंह ने कहा कि नागरिक अस्पताल जींद में बड़ी संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों व अन्य सहायक स्टाफ के पद खाली पड़े हैं। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए कोई विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है और न ही जांच व दवाइयों का उचित प्रबंध है। इन समस्याओं को लेकर जींद के नागरिक अस्पताल पर माकपा द्वारा आगामी 17 मार्च को धरना दिया जाएगा। इसमें जींद शहर व आस-पास के गांव के सैंकड़ों लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कैग की रिपोर्ट में सामने आया कि प्रदेश सरकार ने सैंपल फेल होने के बावजूद गुजरात की प्रतिबंधित कंपनियों से दवाइयां खरीदी और पूरे राज्य में इन दवाइयों को सप्लाई कर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया। उक्त कंपनियों को पेमेंट एडवांस देकर लूट की खुली छूट दी गई। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल के पद थोक में खाली पड़े हैं। जींद जिला तो कई महीनों से बिना सिविल सर्जन के ही चल रहा है। अकेले नागरिक अस्पताल जींद में डॉक्टरों के 30 पद खाली पड़े हैं। लोगों को मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement