जींद से खाटू धाम के लिए बस सेवा बहाल करने की मांग, विधायक से मिले लोग
जींद, 18 नवंबर (हप्र)
जींद से राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम के लिए और जम्मू-कश्मीर के कटरा के लिए हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो की बस सेवा शुरू होने के आसार बने हैं। श्रद्धालुओं की मांग पर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा ने जींद डिपो के महा प्रबंधक राहुल जैन से बात की है।
श्रद्धालुओं ने जींद के भाजपा विधायक एवं विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा से मिल कर इस बस को शुरू करवाने की मांग की। डॉ मिड्ढा जींद डिपो महाप्रबंधक राहुल जैन से इस बस को फिर से शुरू करने की बात कही है। वहीं विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि नव वर्ष पर एक जनवरी से जींद से कटरा के लिए भी जींद से रोडवेज की बस चलाए जाने का प्रयास है।
अगर ऐसा संभव होता है तो जो भी पहले दिन बस में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु जाएंगे, उनकी बस की टिकट के रुपये विधायक स्वयं वहन करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल जींद डिपो के तत्कालीन महाप्रबंधक अशोक कौशिक और विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने ही जींद से बस को हरी झंडी दिखा कर खाटू श्याम के लिए रवाना किया था। उस समय अस्थायी परमिट लेकर यह बस शुरू की गई थी।
यह बस सुबह के समय खाटू श्याम के लिए रवाना होती थी, जिसमें जींद से काफी यात्री खाटू धाम में श्री श्याम के दर्शन करने के लिए जाते थे। बेहतर रिसिप्ट आने पर रोडवेज डिपो को भी अच्छी आमदनी होती थी।
पिछले साल दिसंबर माह में मंदिर की मरम्मत के लिए कपाट बंद कर दिए गए थे। अधिकारियों द्वारा कपाट खुलने के बाद बस शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन काफी समय बीत जाने बाद भी दोबारा से बस शुरू नहीं हो पाई है। इस पर श्रद्धालुओं ने डिप्टी स्पीकर से इस बस को दोबारा शुरू करवाने की मांग की।
डिप्टी स्पीकर ने जीएम को दिए निर्देश
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उन्होंने जींद डिपो के जीएम को खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू फिर से शुरू करने को कहा है। डॉ. मिड्ढा ने यह भी कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि एक जनवरी से मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जींद से कटरा के लिए बस सेवा शुरू करवाई जाए। इस बस में पहले दिन जितने भी लोग मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाएंगे, उनके लिए टिकट उनकी तरफ से रहेगी।