मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तबादला होकर आये शिक्षकों की दिक्कतें दूर करने की मांग

01:53 PM Nov 25, 2020 IST

पंचकूला, 24 नवंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने मंगलवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ई-मेल से ज्ञापन भेजकर हाल ही में दूसरे जिलों से तबदील होकर आये शिक्षकों की दिक्कतें दूर करने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति उपायुक्त और मौलिक शिक्षा निदेशक को भी भेजी गई है।

जिला प्रधान गोपी चंद शर्मा के अनुसार हाल ही में करीब 70 अध्यापक दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर इस जिला में आये हैं। इन्हें अभी तक स्थायी स्टेशन अलाट नहीं किया गया है। इन शिक्षकों को हाजिरी के लिये रोजाना यहां आना पड़ता है। हाजिरी के बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी बैठने के लिये समुचित व्यवस्था नहीं है। बिना स्कूल के इन शिक्षकों से कोई कक्षा संबंधी कार्य भी नहीं कराया जा रहा है। मांग की गई है कि इन शिक्षकों को स्थायी स्टेशन अलाट होने तक घर से ही कार्य करने की अनुमति दी जाये।

Advertisement

Advertisement
Tags :
तबादलादिक्कशिक्षकों