तबादला होकर आये शिक्षकों की दिक्कतें दूर करने की मांग
पंचकूला, 24 नवंबर (ट्रिन्यू)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने मंगलवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ई-मेल से ज्ञापन भेजकर हाल ही में दूसरे जिलों से तबदील होकर आये शिक्षकों की दिक्कतें दूर करने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति उपायुक्त और मौलिक शिक्षा निदेशक को भी भेजी गई है।
जिला प्रधान गोपी चंद शर्मा के अनुसार हाल ही में करीब 70 अध्यापक दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर इस जिला में आये हैं। इन्हें अभी तक स्थायी स्टेशन अलाट नहीं किया गया है। इन शिक्षकों को हाजिरी के लिये रोजाना यहां आना पड़ता है। हाजिरी के बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी बैठने के लिये समुचित व्यवस्था नहीं है। बिना स्कूल के इन शिक्षकों से कोई कक्षा संबंधी कार्य भी नहीं कराया जा रहा है। मांग की गई है कि इन शिक्षकों को स्थायी स्टेशन अलाट होने तक घर से ही कार्य करने की अनुमति दी जाये।