कंप्यूटर अध्यापकों का बकाया वेतन जारी करने की मांग
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 अक्तूबर (हप्र)
चंडीगढ़ के 166 कंप्यूटर अध्यापकों को पिछले चार महीने से वेतन न मिलने के कारण गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश सचिव संजीव राणा ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है। अपने पत्र में संजीव राणा ने कहा कि कई शिक्षकों को मकान मालिकों द्वारा किराया न देने के कारण मकान खाली करने के लिए कह दिया गया है, जिससे उनकी स्थिति और गंभीर हो गई है। उन्होंने मांग की है कि शिक्षकों के बकाया वेतन को तत्काल जारी किया जाए और इस देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। राणा ने अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और देरी के कारण हुए नुकसान की भरपाई उनकी तनख्वाह से करने की मांग की है। उन्होंने इस मामले पर जोर देते हुए कहा कि वेतन में देरी के कारण न केवल शिक्षकों की आजीविका प्रभावित हो रही है, बल्कि इससे उनकी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता भी बाधित हो रही है। इससे कर्मचारियों में निराशा बढ़ रही है और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी बुरा असर पड़ रहा है। संजीव राणा ने आशा जताई है कि इस गंभीर मुद्दे को देखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।