मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बकाया मुआवजे के 24 करोड़ जारी करनेे की मांग

01:36 PM Jun 17, 2023 IST
Advertisement

रोहतक, 16 जून (हप्र)

पिछले साल के गेहूं के खराबे के 24 करोड़ रुपए और इस साल ओलावृष्टि से बर्बाद फसल के मुआवजे को जारी करवाने के लिए शुक्रवार को किसान सभा ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया। उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि किसान सभा की मांगों को कार्रवाई के लिए ऊपर भेज दिया जाएगा। प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान सभा जिला प्रधान प्रीत सिंह और भूप सिंह टिटोली ने की। किसान सभा जिला सचिव बलवान सिंह ने बताया कि आज किसानों की लंबित मांगों को लेकर दर्जनों गांवों के किसानों ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया। किसान सभा राज्य महासचिव सुमित दलाल ने बताया कि पिछले साल 70 से ज्यादा गावों में बारिश और जलभराव से गेहूं, सरसों की फसल खराब हो गई थी जिसका इस साल जनवरी माह में 24 करोड़ रुपए मंजूर होकर आया था जो किसानों को नहीं बांटा गया और 31 मार्च को वापस चला गया। इसी प्रकार इस साल ओलावृष्टि और बारिश से भगवतीपुर, खरेंटी, चांदी, टिटौली, कारौर, कलानौर और सांपला के दर्जनों गांवों में फसल नष्ट हो गई थी उसका मुआवजे देने के लिए अब किसानों पर शर्तें थोंपी जा रही है।

Advertisement

Advertisement