मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिमला-धर्मशाला हवाई उड़ानों को नियमित करने की मांग

08:01 AM Jul 15, 2025 IST

शिमला, 14 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात कर हिमाचल में हवाई संपर्क विस्तार को लेकर अहम चर्चा की। उन्होंने दिल्ली-शिमला-धर्मशाला और धर्मशाला-शिमला-दिल्ली उड़ानों को नियमित करने की मांग की, जो फिलहाल सप्ताह में केवल तीन दिन ही संचालित होती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ानों की अनियमितता से पर्यटकों को असुविधा होती है, जिससे पर्यटन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने धर्मशाला में नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू करने और शिमला एयरपोर्ट के वॉच ऑवर समय को दोपहर 1 बजे से आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया।
सुक्खू ने कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए केंद्र से विशेष वित्तीय सहायता मांगी और बताया कि इसकी भूमि अधिग्रहण लागत अधिक है। उन्होंने पूर्व में प्रधानमंत्री से भी इस विषय पर चर्चा की थी।
इसके अलावा उन्होंने चार नए हेलीपोर्ट, डॉर्नियर विमानों की तैनाती और नए एयरलाइन ऑपरेटरों को प्रोत्साहन देने का भी अनुरोध किया।

Advertisement

Advertisement