मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जंगली सुअरों का मुद्दा विधानसभा में उठाने की मांग

05:15 AM Jan 17, 2025 IST

अबोहर, 16 जनवरी (निस)
पाकिस्तान की ओर से आने वाले जंगली सुअर रात्रि के समय किसानों की फसलें तबाह कर रहे हैं। इस मामले को लेकर विभिन्न किसानों ने हलका बल्लूआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर से मिलकर यह मुद्दा विधानसभा में उठाने और इसका स्थायी हल करवाने की मांग की है। विधायक ने किसानों से इस मुद्दे पर शीघ्र ही विस्तृत बातचीत करने का आश्वासन दिया है ताकि सारे मामले को समझ कर विधान सभा में उठाया जा सके। इस मौके पर जिला उपायुक्त भी विशेष तौर पर मौजूद थे। विगत दिवस गांव चूहड़ीवाला धन्ना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों तथा विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने भाग लिया। इस मौके पर सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों ने विधायक मुसाफिर को बताया कि राजस्थान और पाकिस्तानी सीमा के साथ लगते गांवों के किसान इन दिनों जंगली सुअरों के आतंक से बेहद ही परेशान हैं। ये जंगली सुअर रात्रि के समय किसानों की आलू, गाजर और मूली सहित अन्य सब्जियों तथा किन्नू को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इन खूंखार जंगली सुअरों के हमले के भय से किसान दिन के समय भी अकेला बागों व सरसों आदि के खेतों में घुसने से डरता है।
किसान नेता विनोद कुमार आदि ने बताया कि इन दिनों गांव भागू, भागसर, दुतारांवाली, शेरगढ़, पटीसदीक, दोदेवाला, कुलार, मौजगढ़ आदि के खेतों में जंगली सुअरों का आतंक है।

Advertisement

Advertisement