देवेंद्र हंस से रिटायर कर्मचारियों की मांगों को बजट सत्र में उठाने की मांग
गुहला चीका, 1 फरवरी ( निस )
रिटायर कर्मचारी संघ हरियाणा ब्लॉक गुहला व व सीवन के सैकड़ों रिटायर कर्मचारियों ने राज्य कार्यकारिणी द्वारा घोषित प्रोग्राम के अनुसार दोनों ब्लॉकों के प्रधानों की अध्यक्षता में गुहला विधायक देवेंद्र हंस को एक ज्ञापन सौंपा और सौंपे गए ज्ञापन को बजट स्तर में उठाने की मांग रखी। मामू राम सिरोही ने बताया कि सरकार 10 वर्षों से रिटायर कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करती आ रही है, जिससे कर्मचारियों में सरकार के प्रति गहरा रोष है। उन्होंने बताया कुछ मांगें सरकार द्वारा मानी गई थीं, लेकिन उनको आज तक भी लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा पिछले 10 वर्षों में विभिन्न माध्यमों से उपायुक्त, मंत्रियों व विधायकों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन मांगें मानना तो दूर आज कर्मचारियों को बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया। मामू राम सिरोही ने कहा कि सरकार तुरंत रिटायर कर्मचारियों की मांगों का समाधान करे अन्यथा रिटायर कर्मचारी संघ बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस मौके पर दर्जनों रिटायर कर्मचारी मौजूद रहे।