मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अफगानी विद्यार्थियों को सुविधाएं दिए जाने की मांग

03:21 PM Aug 19, 2021 IST

भिवानी (हप्र) :

Advertisement

अफगानिस्तान में तालिबानी द्वारा अधिकार करने के बाद वहां रहने वाले लोगों को तो समस्या का सामना करना ही पड़ रहा है। अफगानी विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बुधवार को प्रदेश भर में इनसो पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे। भिवानी में इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना की अगुवाई में पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को तथा राष्ट्रपति के नाम सीबीएलयू के वीसी को ज्ञापन सौंपा तथा भारत में पढ़ने वाले अफगानी विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की। इस मौके पर सेठी धनाना ने कहा कि आज अफगानिस्तान के हालात खराब हो रहे है, जिसके चलते उनके परिजन आर्थिक सहायता नहीं भेज पा रहे, जिसके चलते देश व प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के समक्ष आर्थिक व मूलभूत सुविधाओं की समस्या बनी हुई हैं। इस अवसर पर नितिन सैन, चिंटू, विकास, दिनेश, संकेत भॉकर, अंकित, विकास कोंटिया आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अफगानीविद्यार्थियोंसुविधाएं