For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेय जलापूर्ति बोरवेल को जनस्वास्थ्य विभाग के अधीन करने की मांग

03:29 PM Sep 03, 2021 IST
पेय जलापूर्ति बोरवेल को जनस्वास्थ्य विभाग के अधीन करने की मांग
Advertisement

महेन्द्रगढ़ (निस):

Advertisement

सतनाली कस्बे के लोगों ने पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा को एक ज्ञापन सौंप कर उनके घरों में पेयजल आपूर्ति के बोरवेल को जनस्वास्थ्य विभाग के अधीन करवाने की मांग की है। कस्बे के पंच संतू शेखावत के नेतृत्व में शशर्मा को उनके सतनाली स्थित आवास पर जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन के नाम सौंपे ज्ञापन में पंच मनीष गोयल, महीपाल सिंह, दीनदयाल, पवन, शंकर, प्रीतम, कपिल, अंकित आदि ने बताया कि कस्बे के वार्ड नम्बर 7, 8, 9, 10 और 11 में पीने के पानी की समस्या है। उन्होंने बताया कि इन वार्डों में पेयजल आपूर्ति के लिए बने बोरवेल की देखरेख पंचायत के अधीन है। इस कारण इसमें खराबी आने पर उसे ठीक करने में समय लग जाता है। इस दौरान लोगों को पेयजल के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पूर्व मंत्री को समस्या से अवगत करवा कर ज्ञापन के माध्यम से बोरवेल को जनस्वास्थ्य विभाग के अधीन करवाने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement