मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डबवाली को पूर्ण जिला बनाने की मांग, अहम मुद्दे रखे सरकार के समक्ष

11:30 AM Nov 15, 2024 IST
विधायक आदित्य देवीलाल

डबवाली, 14 नवंबर (निस)
डबवाली को पूर्ण जिला बनाने की मांग नयी सरकार की सियासी फिजाओं में गूंज उठी है। डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को मांग-पत्र सौंपा है। इनमें जिला गठन सहित डबवाली की दर्जनभर प्रमुख मांगें व जन-समस्याएं शामिल हैं।
पत्र में विधायक आदित्य देवीलाल ने डबवाली उपमंडल को जिला बनाने की वकालत की है।
बता दें कि चुनाव से पूर्व भी डबवाली को जिला बनाने की मांग काफी जोर से उभरी थी, मामला तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक भी पहुंचा था। डबवाली को जिले का दर्जा देने का मुद्दा जिला गठन कमेटी के विचाराधीन भी था। लेकिन पूर्ण जिला गठन की मांग अनसुनी हो गयी थी। अब विधायक ने मांग-पत्र में कहा कि डबवाली आबादी व गांवों के लिहाज से विशाल उपमंडल है।
डबवाली की जिला मुख्यालय सिरसा से दूरी 60 से 90 किलोमीटर तक है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की मार्फत मुख्यमंत्री नायब सैनी से डबवाली को जिले का दर्जा जल्द दिए जाने का अनुरोध किया है। विधायक ने पत्र में डबवाली विधानसभा में नशा केंद्र/मेडिकल नशा केंद्र की स्थापना, डबवाली शहर में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने, हलके में नहरों व खालों में टेल तक पानी पहुंचाने हेतु सुचारु व्यवस्था के अतिरिक्त करीब 20 गांवों को लाभान्वित करने हेतु रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल को कालुआना व मटदादू बढ़ाने की अपील है। मांग-पत्र में इन्दिरा गांधी राजस्थान कैनाल के बेहद खस्ताहाल 5-6 पुलों के पुनर्निर्माण व गांवों की कच्ची फिरनियां को पक्का करने की मांग भी शामिल है। गांव शेरगढ़ स्कूल को नीति में छूट देकर 12वीं कक्षा तक करने व डबवाली शहर में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आधुनिक शिक्षा सुविधाएं देने का मुद्दा भी शामिल है।

Advertisement

डबवाली में अंडरब्रिज, दो फुट ओवरब्रिज की मांग

विधायक आदित्य ने पत्र में कहा कि डबवाली शहर के बीचोंबीच रेलवे लाइन स्थित है। लोगों को रेलवे लाइन क्रास करके आना-जाना पड़ता है, ऐसे में रेलवे फाटक संख्या सी-33 व सी-34 के मध्य हल्के वाहनों लिए अंडरब्रिज व दो फुट ओवरब्रिज वाल्मीकि चौक व पीरखाना के निकट बेहद जरूरी हैं।

Advertisement
Advertisement