विश्वविद्यालयों में भर्ती पर लगी रोक हटाने की मांग
रोहतक, 1 अगस्त (हप्र)
प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर जननायक जनता पार्टी के कानून प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बलवान सिंह सुहाग ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि हरियाणा में राज्य विश्वविद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। विश्वविद्यालयों में शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भारी कमी है। लंबे समय से बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं। टीचिंग फैकल्टी की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सुहाग ने कहा कि कुछ विश्वविद्यालयों ने विभिन्न शिक्षण पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भी विश्वविद्यालयों को रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है लेकिन आयुक्त एवं सचिव, हरियाणा सरकार, उच्च शिक्षा विभाग पंचकुला ने 20 जुलाई 2024 के पत्र के माध्यम से हरियाणा के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति को सभी विश्वविद्यालयों में चल रही भर्ती प्रक्रियाओं को रोकने के लिए लिखा है। भर्ती प्रक्रिया पर यह रोक विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक माहौल के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत से आवेदक कई वर्षों से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।