स्टांप बेचने की लिमिट 2 लाख करने की मांग
नरवाना, 27 अगस्त (निस)
ऑल हरियाणा स्टांप विक्रेता एसोसिएशन की रविवार को गिरीश सपरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रदेश में स्टांप विक्रेता सरकार के लिए राजस्व एकत्र करने का कार्य कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्याओं की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उसके पास बैठने के लिए पक्के बूथ नहीं है। उन्होंने कहा कि स्टांप विक्रेताओं की लिमिट 10,000 रुपये का स्टांप पेपर निकालने की है, लेकिन इस सीमा में उनका रोजगार नहीं चल पा रहा है। महंगाई अधिक हो गई है लेकिन स्टांप विक्रेताओं का कमीशन नहीं बढ़ाया गया। अब तो निजी केंद्र वाले भी स्टांप पेपर निकाल कर बेच रहे हैं। सरकार को चाहिए कि स्टांप विक्रेताओं की लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी जाए। निजी दुकानों से स्टांप लेने वाले लोग एक ही स्टांप का प्रयोग कई जगह कर सकते हैं क्योंकि वह उसकी फोटो कॉपी निकाल लेते हैं। सरकार को चाहिए कि स्टांप निकालने की अनुमति केवल स्टांप विक्रेता को ही दी जाए। बैठक में समुंद्र, मनजीत, बालवीर, धर्मपाल सिंह, दीपक कुमार,सतीश चुघ, मातादीन, प्रेम सुखदास, किताब सिंह मौजूद थे।