मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मदवि में पीएचडी सीट बढ़ाने की मांग, डीन को सौंपा ज्ञापन

10:33 AM Nov 29, 2023 IST

रोहतक (हप्र) : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पीएचडी की सीट बढ़ाने के लिए डीन एकेडमिक अफेयर्स को ज्ञापन सौंपा। एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव उमेश मौर्य ने बताया कि यूनिवर्सिटी में संगीत, इतिहास समेत अनेक विभागों में पीएचडी की एक भी सीट नहीं है। पीएचडी में प्रवेश न मिलने से जेआरएफ पास छात्रों की फेलोशिप भी कैंसिल हो जायेगी। छात्र नेता ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन पीएचडी की सीटें न निकाल कर छात्रों को प्राइवेट संस्थानों में मोटी फीस देने के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक छात्रों को प्रवेश देने के लिए पर्याप्त संख्या में पीएचडी की सीट निकाले। एआईडीएसओ ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की कि यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों की पर्याप्त संख्या में स्थाई भर्ती की जाए और तब तक संगीत, इतिहास सहित सभी विभागों में इसी वर्ष से सभी संबंधित कॉलेजों और गुरुग्राम कैंपस के सभी योग्य प्रोफेसरों को यूनिवर्सिटी पैनल में लेकर पीएचडी की सीट निकाली जाए।

Advertisement

Advertisement