मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने और इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की मांग

08:47 AM Nov 04, 2024 IST
चंडीगढ़ में सांसद मनीष तिवारी को ज्ञापन सौंपते प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राज नागपाल। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 नवंबर (हप्र)
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष राज नागपाल ने रविवार को सांसद मनीष तिवारी से मुलाकात कर उन्हें दो ज्ञापन सौंपे। नागपाल ने सांसद से चंडीगढ़ में वृद्धावस्था पेंशन को एक हजार रुपए से बढ़ाकर कम से कम पांच हजार रुपए करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मौजूदा महंगाई के दौर में एक हजार रुपए की पेंशन बुजुर्गों के लिए अपर्याप्त है।
इसके साथ ही, नागपाल ने चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर भी चर्चा की और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की नीति में बदलाव की अपील की। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को 5 प्रतिशत से घटाकर 1-2 प्रतिशत करने और सब्सिडी की सुविधा सभी खरीदारों के लिए उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।
नागपाल ने सांसद तिवारी से आग्रह किया कि वे इन दोनों मुद्दों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएं ताकि बुजुर्गों को जल्द राहत मिले और चंडीगढ़ में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके। इस पर मनीष तिवारी ने नागपाल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement