याचिका दायर कर चुनाव फिर से करवाने की मांग : ठाकुर अतरलाल
मंडी अटेली, 14 अक्तूबर (निस)
अटेली विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अतरलाल ने मतगणना में गड़बड़ी, धांधली, हेराफेरी तथा तानाशाही का आरोप लगाया है। निर्वाचन आयोग में दायर याचिका दर्शाया गया है कि वह प्रारंभ से लेकर 15 राउंड तक लीड चली लेकिन काउंटिंग के रूकने के बाद उसकी लीड घटने लगी। दोपहर बाद मतगणना में हुई गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच करवाकर अटेली का विधानसभा चुनाव रद्द करके दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। पत्रकारों से अतरलाल ने कहा कि उन्हें मतगणना में हेरा फेरी तथा तानाशाही कर हराया गया है। नियमों के खिलाफ जाकर मतगणना को सवा घंटा रोका गया। जबकि चुनाव नियमावली के अनुसार मतगणना शुरू होने के बाद एक मिनट के लिए भी नहीं रूकनी चाहिए। अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने पर भी मतगणना चालू नहीं की गई। इस दौरान ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की गई। सवा घंटा तक मतगणना चालू नहीं की गई। सवा घंटा मतगणना रोकने के बाद स्ट्रांग रूम से जो ईवीएम मशीनें आई उनमें से अधिकतर मशीनों की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज थी। जिन ईवीएम की बैटरी 60 से 70 प्रतिशत सामान्य थी उनमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को लीड मिली। बसपा नेता अतरलाल ने कहा कि मतगणना में हेराफेरी, धांधली, गड़बड़ी तथा तानाशाही का यह सबसे बड़ा आधार तथा कारण है क्योंकि वोटिंग के बाद ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज नहीं रह सकती। अंतिम तीन राउंड का रिजल्ट 2 मिनट में घोषित कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया। तुरन्त ही हमने मतगणना स्थल पर उपस्थित रिटर्निंग आफिसर को लिखित में प्रार्थना पत्र देकर दोबारा मतगणना कराने की मांग की परन्तु रिटर्निंग आफिसर ने इनकार कर दिया।