वैद्य और केपीएस गिल को भारत रत्न देने की मांग
लुधियाना, 4 अगस्त (निस)
श्री हिंदू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने स्थानीय रानी झांसी रोड पर एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए सरकार से पूर्व सेना प्रमुख जनरल अरुण श्रीधर वैद्य व पूर्व पंजाब पुलिस प्रमुख केपीएस गिल को आंतकवाद मिटाने के लिए उनके द्वारा किए उल्लेखनीय कार्य के लिए सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की मांग की। मेहता ने रोष जताया कि जिन स्थानों पर आतंकवाद के दौरान बेगुनाहों को मारने वालों आंतकवादियों को आज हीरे जैसे संबोधन दिए जाते हैं, उनके लिए सजा माफी की बात करते हुए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर दहशत का माहौल बनाया जा रहा है जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी प्रमुख मंदिर कमेटी आयोजक मिलकर मंदिरों के बाहर आंतकवाद को मिटाने में अहम रोल निभाने वाले शहीद इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सरदार बेअंत सिंह, जनरल एएस वैद्य, केपीएस गिल के होर्डिंग लगाएं ताकि आने वाली युवा पीढ़ी को उनकी शहादत से अवगत करवाया जा सके।