मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोरोना मृतक वकीलों के आश्रितों को 10 लाख देने की मांग

07:54 AM Sep 10, 2021 IST

कैथल, 9 सितंबर (हप्र)

Advertisement

हरियाणा बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यजीत पिलानिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने के बाद कैथल जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नफे सिंह बेरवाल और सचिव मनीष राठी दीवाल ने कैथल में वकीलों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य के वकीलों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भी दिया।

उन्होंने बताया कि वकीलों ने मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया कि कोरोना के कारण मार्च 2020 से करीब 16 माह तक राज्य भर की अदालतों में कामकाज नहीं हुआ जिस कारण वकीलों पर भारी आर्थिक मार पड़ी है। यही नहीं बहुत से वकीलों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा तथा काफी संख्या में वकील अस्पतालों में दाखिल रहे।

Advertisement

उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में राज्य की हर बार एसोसिएशन को तुरंत 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने, कोरोना से मौत का शिकार हुए हर वकील के आश्रितों को एकमुश्त 10 लाख रुपए की सहायता देने, हर वकील के लिए 5 लाख की कैशलेस मेडिकल सुविधा देने की मांग की गई।

बाद में प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब

एवं हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन मिंदरजीत यादव को भी ज्ञापन की प्रति सौंपी।

Advertisement
Tags :
आश्रितोंकोरोनावकीलों