कोरोना मृतक वकीलों के आश्रितों को 10 लाख देने की मांग
कैथल, 9 सितंबर (हप्र)
हरियाणा बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यजीत पिलानिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने के बाद कैथल जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नफे सिंह बेरवाल और सचिव मनीष राठी दीवाल ने कैथल में वकीलों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य के वकीलों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भी दिया।
उन्होंने बताया कि वकीलों ने मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया कि कोरोना के कारण मार्च 2020 से करीब 16 माह तक राज्य भर की अदालतों में कामकाज नहीं हुआ जिस कारण वकीलों पर भारी आर्थिक मार पड़ी है। यही नहीं बहुत से वकीलों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा तथा काफी संख्या में वकील अस्पतालों में दाखिल रहे।
उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में राज्य की हर बार एसोसिएशन को तुरंत 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने, कोरोना से मौत का शिकार हुए हर वकील के आश्रितों को एकमुश्त 10 लाख रुपए की सहायता देने, हर वकील के लिए 5 लाख की कैशलेस मेडिकल सुविधा देने की मांग की गई।
बाद में प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब
एवं हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन मिंदरजीत यादव को भी ज्ञापन की प्रति सौंपी।