ग्रुप-डी के रिक्त पदों को भरने की मांग, उम्मीदवारों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
भिवानी, 26 नवंबर (हप्र)
संविधान दिवस के अवसर पर हरियाणा के सभी 22 जिलों में ग्रुप-डी के उम्मीदवारों ने जिलाधिकारियों के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन भेजा। इसी कड़ी में ग्रुप-डी के उम्मीदवारों ने अतिरिक्त जिला अधिकारी हर्षित कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द ग्रुप-डी के खाली पड़े पदों को भरने की मांग की।
उम्मीदवार विपिन, अमर, दीपक, प्रदीप, सांवर, सचिन, रोहित, मनदीप, सौरव, शंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्रुप डी का परिणाम पहले जारी किया गया था, लेकिन बाद में ग्रुप सी का परिणाम घोषित होने के कारण कई उम्मीदवारों का चयन ग्रुप सी में हो गया। ग्रुप डी के 16,354 पदों के लिए परिणाम मार्च 2024, अगस्त 2024 और अक्तूबर 2024 में तीन चरणों में जारी किए गए थे। हालांकि, ग्रुप सी के 30,000 पदों (23,000 ग्रुप सी और 7,400 टीजीटी आदि) के परिणाम जारी होने के बाद, कई उम्मीदवारों का चयन ग्रुप सी में हो गया। इसके अलावा, केंद्र सरकार और अन्य राज्यों की नौकरियों (जैसे चंडीगढ़ पुलिस, दिल्ली पुलिस, एसएससी, एनवीएस, केवीएस आदि) में चयनित उम्मीदवारों ने भी ग्रुप डी पदों पर योगदान नहीं दिया। उम्मीदवारों ने बताया कि उन्होंने ग्रुप डी और ग्रुप सी के रजिस्ट्रेशन नंबर मिलाकर रिक्त पदों का विस्तृत डेटा तैयार कर लिया है। इसके परिणामस्वरूप, लगभग 8,000 से 10,000 पद अब भी रिक्त हैं।
उम्मीदवारों ने अपनी आर्थिक और मानसिक समस्याओं को साझा करते हुए कहा कि परिणाम में देरी उनके भविष्य को अनिश्चित बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सरकार और एचएसएससी ने यह वादा किया था कि ग्रुप डी का कोई भी पद खाली नहीं रहेगा, लेकिन मौजूदा स्थिति इस वादे के खिलाफ है।