मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

काॅलेजों में आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने की मांग

02:25 PM Aug 09, 2022 IST
Advertisement

पानीपत, 8 अगस्त (निस)

इनसो ने पानीपत के सभी राजकीय काॅलेजों और शहर के एसडी, आईबी व आर्य काॅलेजों में दाखिला को लेकर रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय में एसडीएम विरेंद्र ढुल को हरियाणा के शिक्षा मंत्री और केयूके कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इनसो के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने संयुक्त रूप से कहा कि पानीपत के सभी 14 राजकीय व एडिड काॅलेजों में 13729 सीटों पर आनलाइन दाखिलों के लिए पंजीकरण 1 अगस्त से शुरू हो चुका है, जोकि 8 अगस्त रात 12 बजे तक होगा।

Advertisement

जिला में 12वीं में हरियाणा बोर्ड में 10749 और सीबीएसई में 4975 विद्यार्थी पास हुए हैं। छात्रों की संख्या ज्यादा होने व नेट सर्वर डाऊन होने के चलते अनेक विद्यार्थी अभी भी काॅलेजों में दाखिलों के लिए आवेदन नहीं कर पाये हैं। इसलिए इनसो की मांग है कि रजिस्ट्रेशन की तारीख को कुछ दिनों के लिये बढ़ाया जाये।

Advertisement
Tags :
आनलाइनकाॅलेजोंतारीखबढ़ानेरजिस्ट्रेशन
Advertisement