अनाज मंडी स्थापित करने की मांग, प्रदर्शन किया
रेवाड़ी (हप्र)
ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन एवं जन कमेटी के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को डहीना बस स्टैंड पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के 20 गांवों के किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मांग की गई कि डहीना व कुंड में अनाज मंडी स्थापित की जाए। ताकि यहां के किसानों को रेवाड़ी न जाना पड़े। बैठक के बाद मांगों की अदायगी के लिए जोरदार तहसील तक जुलूस भी निकाला गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरचंद ने कहा कि डहीना व कुंड के साथ लगते 50 से अधिक गांवों को अपनी फसल बचने के लिए रेवाड़ी की अनाज मंडी जाना पड़ता है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय खराब होता है। अगर सरकार द्वारा डहीना व कुंड में अनाज मंडी स्थापित कर दी जाए तो अधिक किसानों को फायदा होगा। बैठक में फैसला लिया गया कि इस मांग को लेकर 6 दिसम्बर को सीएम, कृषि मंत्री, कोसली व बावल के विधायकों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। जिसमें 15 दिन का अल्टीमेटम दिया जाएगा।