For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

करतारपुर साहिब की तर्ज पर ननकाना साहिब गलियारा विकसित करने की मांग

06:43 AM Aug 08, 2024 IST
करतारपुर साहिब की तर्ज पर ननकाना साहिब गलियारा विकसित करने की मांग
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 अगस्त (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य राघव चड्ढा ने राज्यसभा में बुधवार को पाकिस्तान स्थित सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थल ननकाना साहिब तक श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए करतारपुर गलियारे की तर्ज पर एक नया गलियारा विकसित करने की मांग उठाई। उच्च सदन में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए चड्ढा ने कहा कि उनकी मांग करोड़ों पंजाबियों की श्रद्धा से जुड़ी हुई है, लिहजा भारत और पाकिस्तान की सरकारों को मिलकर यह काम करना चाहिए। आप सदस्य ने कहा कि 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ तब सिर्फ देश के ही दो हिस्से नहीं हुए बल्कि पंजाब के भी दो हिस्से हुए और इसमें कई गुरुद्वारे हमसे बिछड़ गए। उन्होंने कहा कि श्री करतारपुर साहिब, श्री पंजा साहिब और श्री ननकाना साहिब आज पाकिस्तान में स्थित है। ननकाना साहिब के महत्व को रेखांकित करते हुए चड्ढा ने कहा कि यहीं पर गुरु नानक देव का जन्म हुआ था ओर यह स्थान लाहौर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने कहा, ‘जैसे करतारपुर साहिब गलियारा बनाकर संगत को वहां दर्शन करने का मौका मिला, उसी प्रकार से श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर का भी काम होना चाहिए। दोनों मुल्कों की सरकारें मिलकर एक कॉरिडोर बनाए जिससे भारत से श्रद्धालु श्री ननकाना साहिब जी जा सकें।’ उन्होंने कहा कि श्री ननकाना साहिब जाने के लिए कोई वीजा, पासपोर्ट या फीस ना लगे और प्रक्रिया सरल हो। चड्ढा ने कहा कि अमृतसर के अटारी स्थित वाघा बॉर्डर से श्री ननकाना साहिब की दूरी लगभग 104 किलोमीटर और यह सड़क मार्ग से दो-सवा दो घंटे में पूरी की जा सकती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×