विधानसभा में उठी नारायणगढ़ को जिला घोषित करने की मांग
नारायणगढ़, 21 दिसंबर (निस)
विधानसभा सत्र के दौरान विधायक शैली चौधरी ने नारायणगढ़ हलके की मांगों को उठाया। शैली चौधरी ने बताया कि उन्होंने विधानसभा सत्र में नारायणगढ़ को जिला घोषित करने, बेसहारा पशुओं के आवास का प्रबंध करने, नारायणगढ़ शहर में रिहायसी कालोनियों में बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ने की मांग की है। विधायक शैली चौधरी ने कहा कि नारायणगढ़ नगरपालिका कार्यालय में एनडीसी जारी होने में आने वाली समस्याओं को दूर करने व भ्रष्टाचार की जांच करने, सरकारी पोर्टल पर आधे नारायणगढ़ शहर को अनअप्रूव्ड क्षेत्र दिखाये जाने के कारण आने वाली समस्या का दूर करने की मांग की है। हलका नारायणगढ़ के गांवों व शहरों की स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने, हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी एवं महंगाई को कम करने, कच्चे कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने, सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर निमित भर्ती किये जाने, रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिये जाने, हलका नारायणगढ़ के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर भेजे जाने, नारायणगढ़ अस्पताल में लोगों की सुविधा के लिए ब्लैड बैंक स्थापित किये जाने, नारायणगढ़ विधानसभा के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा किये जाने की मांग रखी।