मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

परीक्षा परिणाम दुरुस्त करवाने की मांग

08:27 AM Feb 03, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को वीसी को मांगपत्र सौंपते विद्यार्थी। -हप्र

भिवानी (हप्र)

Advertisement

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) के अंतर्गत आने वाले आदर्श महिला महाविद्यालय और वैश्य महाविद्यालय के एमएससी फिजिक्स के दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विद्यार्थियों ने रोष जताया। परिणाम में कई विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण दिखाया गया है। इसके विरोध में शुक्रवार को छात्र नेता सेठी धनाना के नेतृत्व में दोनों कॉलेजों के कई विद्यार्थी सीबीएलयू पहुंचे और वीसी को मांगपत्र सौंपते हुए परीक्षा परिणाम दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सीबीएलयू प्रशासन विद्यार्थियों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर अखिलेश सांगवान, इशा, मुस्कान वालिया, नेहा तंवर, काजल, प्रीति, निधि, रीतू भाटिया, ममता, रीतू अजमेरिया, रीतू गोयत, खुशबू, विवेक, अंकित, मोहित, दिनेश बेली, जयभगवान, अमन, निकिता, ज्योतसना, नवीन, रीशू, अमित, अरविंद, मधु, लक्षदीप सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement