मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेल मंत्री से की फतेहाबाद को रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग

11:12 AM Dec 13, 2024 IST
नयी दिल्ली में बृहस्पतिवार को रेल मंत्री अश्िवनी वैष्णव से मुलाकात रेलवे कनेक्टिविटी के संबंध में ज्ञापन सौंपती पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल।

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)
सिरसा लोकसभा में रेल नेटवर्क को लेकर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष सिरसा लोकसभा में ट्रेनों के ठहराव के साथ फतेहाबाद को रेल नेटवर्क से जोड़ने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बाकायदा रेल मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा। वहीं सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने भी संसदीय क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखा।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने संसदीय क्षेत्र में रेल नेटवर्क और ट्रेनों के ठहराव पर चर्चा की। उन्होंने सिरसा के प्लेटफार्म के आधुनिकीकरण और फतेहाबाद-अग्रोहा को रेल मार्ग से जोड़ने की पुरानी मांग को पूरा करने को लेकर पत्र सौंपा। उन्होंने कालिंदी एक्सप्रेस को भिवानी से आगे सिरसा तक एक्सटेंड करने की पुरानी मांग को रेल मंत्री के समक्ष रखा।
पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रेल नेटवर्क की मजबूती को लेकर काफी प्रयास किए। उनके कार्यकाल के दौरान गोरखधाम एक्सप्रेस का हिसार से सिरसा और सिरसा से बठिंडा तक विस्तार हुआ।
यही नहीं गोरखधाम एक्सप्रेस का स्टॉप फतेहाबाद जिले के भट्टू में भी करवाया, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को फायदा मिल सके। सुनीता दुग्गल ने बताया कि उनके प्रयासों के चलते टोहाना इंटरसिटी पहले टोहाना में नहीं रुकती थी इसका टोहाना-जाखल में ठहराव करवाया गया।

Advertisement

Advertisement