For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बेरी को रेल लाइन से जोड़ने की मांग, लोकसभा में सांसद अरविंद शर्मा ने उठाया मामला

08:39 AM Feb 09, 2024 IST
बेरी को रेल लाइन से जोड़ने की मांग  लोकसभा में सांसद अरविंद शर्मा ने उठाया मामला
दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपते सांसद अरविंद शर्मा।
Advertisement

रोहतक, 8 फरवरी (निस)
भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने लोकसभा में बेरी कस्बे को रेल लाइन से जोड़ने की मांग की है। सांसद ने मांग उठाते हुए कहा कस्बा बेरी ऐतिहासिक जगह है। यह एक प्रसिद्ध धार्मिक नगरी है और जहां पर माता भीमेश्वरी देवी का प्राचीन मंदिर स्थापित है और दुबलधन माजरा में दुर्वासा ऋषि तीर्थ स्थान, श्याम मन्दिर, माता मन्दिर व पवित्र जटेला धामों की यात्रा के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु नवरात्रों एवं धार्मिक पर्व पर यहां पर आते हैं। धार्मिक स्थल पर पहुंचने के लिए अभी तक रेलवे से नहीं जुड़ा है। इस बारे में सांसद ने रेल मंत्री से भी मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने लोकसभा में बोलते हुए बेरी कस्बे को रेलवे से जोड़ने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। सांसद ने बताया कि डीघल रेलवे स्टेशन से बेरी तक की दूरी लगभग 8 किलोमीटर तथा झज्जर रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है। यदि रेल विभाग बेरी को किसी भी रेलवे लाइन से जोड़ता है तो आमजन को सुविधा के साथ-साथ रेल विभाग को भी अच्छा राजस्व प्राप्त होगा। सांसद ने कहा कि बेरी को झज्जर या डीघल की तरफ से जोड़ा जा सकता है। जिससे बहादुरगढ़ से मांडोठी, मातन, छारा, दुजाना, बेरी, दूबलधन माजरा, दादरी तक रेलवे लाइन बनने से घनत्व आबादी वाले अनेक गांव रेल से जुड़ जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×