For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाईकमान से पिहोवा में पार्टी प्रत्याशी बदलने की मांग

10:28 AM Sep 07, 2024 IST
हाईकमान से पिहोवा में पार्टी प्रत्याशी बदलने की मांग
पिहोवा में शुक्रवार को प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर बैठक करते भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी। 

पिहोवा, 6 सितंबर (निस)
पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में रोष थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की रामलीला भवन में बैठक हुई। बैठक में पालिका अध्यक्ष आशीष चक्रपाणि, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, पूर्व चेयरमैन गुरनाम सारसा, विनोद डोलिया, डॉ अवनीत वडेच, जिला पार्षद सचिन नंबरदार, सतीश सिंगला, राजेन्द्र पुरी, रामधारी शर्मा, सतीश सैनी , महिला मोर्चा प्रधान गीता रिश्यान सहित भारी संख्या में भाजपा वर्करों ने भाग लिया। बैठक में सभी वक्ताओं ने पार्टी हाईकमान से आरपार की लड़ाई लड़ने व सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। पूर्व चेयरमैन गुरनाम सारसा, विनोद डोलिया ने बताया कि शुक्रवार की बैठक में इस्तीफा देने का फैसला किया गया था, परंतु जिला अध्यक्ष द्वारा एक दिन का समय मांगने व हाईकमान से बात करके प्रत्याशी बदलने की बात कही, जिसके कारण फैसला कल शनिवार तक के लिए टाल दिया। उन्होंने बताया कि यदि पार्टी हाईकमान ने प्रत्याशी को न बदला तो शनिवार को बैठक करके अनाज मंडी में एक विशाल सभा की जाएगी। जिसमें तीनों मंडलों के सभी पदाधिकारी सहित 300 से अधिक कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने के लिए सामूहिक रूप से अपने इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौंप देंगे। उन्होंने बताया कि सभा के लिए गांव-गांव जाकर कार्य कर्ताओं को निमंत्रण देकर बुलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिहोवा में भाजपा द्वारा पार्टी प्रत्याशी घोषित किए जाने के कारण पार्टी वर्करों में राेष है। उनका कहना है कि जिसको पार्टी ने टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है, वह कभी भी पार्टी का वफादार नहीं रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement