मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरपंच पर दर्ज केस को रद्द करने की मांग, प्रदर्शन

07:02 AM Dec 29, 2024 IST

बरनाला, 28 दिसंबर (निस)
गांव धौला के सरपंच राम सिंह और अन्य के खिलाफ दर्ज केस को रद्द करने की मांग को लेकर मजदूर मुक्ति मोर्चा आजाद ने धरना दिया। मामला स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कहासुनी और ड्यूटी में बाधा डालने का है, जिसके बाद पूर्व सरपंच राम सिंह समेत अन्य पर केस दर्ज हुआ था। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव धौला में खाने-पीने के सैंपल लेने पहुंची थी। इस दौरान टीम और कुछ दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई। फूड इंस्पेक्टर ने ड्यूटी में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया। मजदूर मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव शिंगार सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रभावशाली लोगों को केस से हटा दिया, जबकि दलित सरपंच राम सिंह और अन्य पर केस जारी रखा। उन्होंने इसे अन्याय करार देते हुए कहा कि कानून सभी के लिए समान होना चाहिए।

Advertisement

Advertisement