सरपंच पर दर्ज केस को रद्द करने की मांग, प्रदर्शन
बरनाला, 28 दिसंबर (निस)
गांव धौला के सरपंच राम सिंह और अन्य के खिलाफ दर्ज केस को रद्द करने की मांग को लेकर मजदूर मुक्ति मोर्चा आजाद ने धरना दिया। मामला स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कहासुनी और ड्यूटी में बाधा डालने का है, जिसके बाद पूर्व सरपंच राम सिंह समेत अन्य पर केस दर्ज हुआ था। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव धौला में खाने-पीने के सैंपल लेने पहुंची थी। इस दौरान टीम और कुछ दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई। फूड इंस्पेक्टर ने ड्यूटी में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया। मजदूर मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव शिंगार सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रभावशाली लोगों को केस से हटा दिया, जबकि दलित सरपंच राम सिंह और अन्य पर केस जारी रखा। उन्होंने इसे अन्याय करार देते हुए कहा कि कानून सभी के लिए समान होना चाहिए।