For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ठेका प्रथा से हटाकर एचकेआरएम में शामिल करने की मांग, मीटर रीडरों ने सौंपा मांगपत्र

10:29 AM Oct 09, 2023 IST
ठेका प्रथा से हटाकर एचकेआरएम में शामिल करने की मांग  मीटर रीडरों ने सौंपा मांगपत्र
भिवानी में रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ को मांगपत्र सौंपते हुए मीटर रीडर। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 8 अक्तूबर (हप्र)
एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किए जाने की बात कहते हैं, वहीं दूसरी तरफ आज हरियाणा प्रदेश में 2200 मीटर रीडर ठेका प्रथा का दंश झेलते हुए कार्य कर रहे हैं तथा पिछले लंबे समय से स्वयं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएम) के तहत शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार इन कर्मचारियों की मांगों को अनसुना किए जा रही है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के तहत कार्यरत मीटर रीडरों ने रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ व भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। उन्होंने मीटर रीडर को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लिए जाने की मांग की है। कर्मचारी शुभम शर्मा, संदीप शर्मा, राष्ट्रपाल ने कहा कि मीटर रीडरों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल कर लिया जाना चाहिए था, लेकिन आज तक कच्चे कर्मचारियों को एचकेआरएम में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए ठेकेदारी खत्म किए जाने की बात कहते हैं, लेकिन आज जमीनी स्तर पर स्थिति देखी जाए तो स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है तथा मीटर रीडर कर्मचारियों को उनके हकों से वंचित कर उनका निरंतर शोषण किया जा रहा है। इस अवसर पर संदीप शर्मा, मनजीत यादव, जसबीर सिंह, संदीप यादव, नितिन, अशोक, लक्ष्मण सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement